भयावह सपने नें
जगा दिया मुझें,
बीती हुईं घड़ियाँ,
आज भी ,
डरा देती हैं मुझें
ऐ बीती हुईं घडियों,
क्यों सताती हों मुझे ?
या फिर,
आज की इस घडी का,
एहसास दिलाती हो मुझे ?
मैं ना अब डरूंगी तुमसे,
सिख तो दे दी है तूनें,
शुक्रिया उन,
बीती हुई घड़ियों का,
और,
वो भयावह सपनों का,
मुझे “नींद” से जगाने के लिए।
- तृप्ती
२८/१२/१९
जगा दिया मुझें,
बीती हुईं घड़ियाँ,
आज भी ,
डरा देती हैं मुझें
ऐ बीती हुईं घडियों,
क्यों सताती हों मुझे ?
या फिर,
आज की इस घडी का,
एहसास दिलाती हो मुझे ?
मैं ना अब डरूंगी तुमसे,
सिख तो दे दी है तूनें,
शुक्रिया उन,
बीती हुई घड़ियों का,
और,
वो भयावह सपनों का,
मुझे “नींद” से जगाने के लिए।
- तृप्ती
२८/१२/१९
कोणत्याही टिप्पण्या नाहीत:
टिप्पणी पोस्ट करा